
India News (इंडिया न्यूज़) , Uniform Civil Code Bill: देश में इस वक्त यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर राजनीति तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भोपाल में एक जनसभा के दौरान इस विषय पर किए गए पूरजोर समर्थन के बाद लगातार इस पर बहसे और चर्चाओं का सिलसला चल रहा है। वहीं, इन बीच सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि मोदी सरकार संसद में इस मानसून सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव पेश कर सकती है। बता दें कि मानसून सत्र जुलाई में बुलाया जाएगा और इसे लेकर अंतिम निर्णय कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स की बैठक में होगा। इसके अलावा जानकारी मिली है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल केंद्र सरकार की ओर से संसदीय स्थायी समिति को भेजा जा सकता है। मानसून सत्र में होगा जमकर हंगामा गौरतलब है समान नागरिक संहिता के मानसून सत्र में पेश होने पर संसद में काफी हंगामा होने वाला है। उधर, पीएम मोदी के द्वारा इस यूसीसी पर जिक्र किए जाने पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। विपक्ष इसे खास तौर पर बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति करार दे रही हैं। विधि आयोग के ...