PM Modi in Bhopal: “…यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा,” समान नागरिक संहिता पर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (27 जून) मध्यप्रदेश के दौरे में हैं। इस दौरान उन्होंने भोपाल पहुंचकर एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से चलने वाली इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। वहीं पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी शुरु कर दि है। पीएम ने यहा अपने बीजेपी के कार्यक्रताओं का भी उत्साह बढ़ाया।

पीएम मोदी ने देश में गर्माय यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी प्रतिक्रिया दि। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति खेल रहा है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी “आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश दो (कानूनों) पर कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है…सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। ये (विपक्ष) लोग वोट खेल रहे हैं बैंक राजनीति,”
वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रताओं से जूड़े
इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुड़े हैं और ये दुनिया में कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा सम्मेलन है। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग (कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं। मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थीं, वहां से लौट कर आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद है, आनंदायक है।
For More Information
Website👉 https://indianews.in/
Youtube👉https://youtube.com/@IndiaNewsoffc
ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: क्या अगली पीढ़ी को ये सब सिखाना चाहतें हैं आप? हाई कोर्ट ने लगाई आदिपुरुष के मेकर्स को फटकार
#IndiaNews #IndiaNewsLive #Indianewshindi
Comments
Post a Comment