Posts

Showing posts from October, 2023

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- सभी चीजें सिर्फ पेपर पर

Image
  India News    Join our Whatsapp channel India News(इंडिया न्यूज ), Delhi Pollution On SupremeCourt: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत आसपास के पांच राज्यों से पूछा है कि उन्होंने वायु प्रदूषण रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि AQI में कोई सुधार क्यों नहीं हो रहा है? तसल्ली सिर्फ कागजों पर हो रही हैं, लेकिन हकीकत में कुछ और ही हो रहा है। इन राज्यों को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश वायु प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण में लगातार वृद्धि होने के बावजूद भी पंजाब में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है। वहीं कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को एक हफ्ते में सवालों के जबाव को लेकर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों को एक सप्ताह में हलफनामा दाखिल करना होगा। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑथरिटी ने दायर की हलफनामा हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑथरिटी ...

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

Image
  India News    Join our Whatsapp channel India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Ambani Received Death Threats:  देश के जाने माने उद्योगपति और रिलायंस समूह के चेयरमैनमुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुकेश अंबानी को यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी को एक ईमेल कर 20 करोड़ रुपए की मांग की है। ईमेल में कहा गया है कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। ईमेल में इस बात का भी जिक्र भी किया गया है कि उसके पास सबसे अच्छे शार्प सूटर्स हैं। मुंबई पुलिस की ओर से इस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। ईमेल के जरिए मिला धमकी उद्योगपती मुकेश अंबानी भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि ‘IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india’। मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ेंः-  Qatar Indians Death ...

Punjab Police: पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, ये था गिरफ्तार आतंकियों का प्लान

Image
  Punjab Police: बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के 4 आतंकी गिरफ्तार India News    Join our Whatsapp channel India News (इंडिया न्यूज),Punjab Police:  पंजाब पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी। पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों का प्लान टारगेट किलिंग करना और राज्य के भीतर माहौल बिगाड़ने का प्लान था। इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी हरविंदर रिंदा के तरफ से हथियार और पैसे की फंडिंग हो रहा था। 6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस बरामद पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पंजाब के मोहाली में पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके टेरर मॉड्यूल का भी पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन आतंकियों से 6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन्हें पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से हथियार और आर्थिक मदद भेजी गई थी। टारगेट किलिंग का मकसद पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस आतंकियों को पंजाब में माहौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया था। पुलिस क...

Petrol-Diesel Price: त्योंहारों से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी राहत, जानें अपने शहरों के नए रेट

Image
India News (इंडिया न्यूज) ,Petrol-Diesel Price Today 19th October:   अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर क्रूड ऑयल के भाव में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) स्‍थ‍िर बने हुए हैं। इनमें लंबे समय से किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है। तेल कंपनियों ने दिवाली सीजन में भी तेल की कीमत में किसी तरह का बदलाव करने की उम्‍मीद नहीं जताई है। ओपेक (OPEC) देशों की तरफ से उत्‍पादन में कटौती किए जाने के बावजूद तेल की कीमतें नहीं बदली। क्रूड ऑयल के ताजा रेट क्रूड ऑयल के रिकॉर्ड लेवल तक गिरने के बाद इसमें पिछले दिनों तेजी आई थी। लेकिन अब फिर से इसमें नरमी देखी जा रही है। बुधवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 83.89 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 90.86 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया। कीमत में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में किसी तरह की राहत नहीं मिल रही। पिछले करीब साढ़े चार महीने से कीमतें पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं। पहली बार घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में 22 मई 2022 को बदलाव देखा गया था। उस समय केंद्र की तरफ से एक्‍साइज ड्यूट...

India-Nepal Border: नवरात्रि को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, ली जा रही सघन तलाशी

Image
Security agencies on alert on India-Nepal border of Maharajganj India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Chaturvedi, India-Nepal Border:  विजयदशमी और नवरात्रि के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश में किसी तरह की आतंकी गतिविधियां ना हो और त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जा सके, इसके लिए पूरे नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा की सुरक्षा पर लगे एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा नेपाल से आने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है। एसएसबी जवानो के द्वारा की जा रही है पेट्रोलिंग त्योहारों पर किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को देखते हुए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही । वही सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है । सोनौली सीमा को भारत नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा मानी जाती है। इसलिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है और नेपाल से आने वाले एक एक लोगों की जवानों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही साथ भारत नेपाल की खुली सीमा होने के क...

Buffalo Gulps Gold Mangalsutra: इतने लाख का सोना निगल गई भैंस, डॉक्टर भी हैरान, जानें पूरा मामला

Image
  Buffalo Gulps Gold Mangalsutra India News (इंडिया न्यूज),  Buffalo Gulps Gold Mangalsutra:  आए दिन आप अजीबो गरीब खबरों से दो चार होते रहते होंगे। अब एक और अनोखे खबर के लिए तैयार हो जाईए। जिसे सुनकर आप अपना सिर पीट लेंगे। ये खबर महाराष्ट्र के वाशिम जिले की है जहां एक भैंस ने दो लाख रुपये के मंगलसूत्र को निगल लिया। इस मंगलसूत्र को भैंस के पेट से निकालने के लिए 2 घंटे तक लंबा ऑपरेशन किया गया। तब जा कर मंगलसूत्र भैंस के पेट से  बाहर निकाला गया।  जो कोई भी इस खबर को सुन रहा वही दंग रह जा रहा। क्या है मामला  हैरत कर देने वाली खबर  महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक गांव से सामने आई है। दरअसल एक महिला ने सोने से पहले अपना मंगलसूत्र उतारकर प्लेट में रख दिया था। जब महिला अगले दिन सो कर उठी और अपना मंगलसूत्र ढूंढ़ा तो उसे नहीं मिला। फिर  महिला ने  जिस प्लेट में  मंगलसूत्र को रखा था उस प्लेट की जांच की। तब उसे ध्यान आया कि उसने उसे प्लेट में चारा डालकर उसने भैंस को दे दिया था। ठहरा वो जानवर बिना देरी किए भैंस ने  चारे के साथ मंगलस...