Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- सभी चीजें सिर्फ पेपर पर
India News Join our Whatsapp channel India News(इंडिया न्यूज ), Delhi Pollution On SupremeCourt: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत आसपास के पांच राज्यों से पूछा है कि उन्होंने वायु प्रदूषण रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि AQI में कोई सुधार क्यों नहीं हो रहा है? तसल्ली सिर्फ कागजों पर हो रही हैं, लेकिन हकीकत में कुछ और ही हो रहा है। इन राज्यों को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश वायु प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण में लगातार वृद्धि होने के बावजूद भी पंजाब में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है। वहीं कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को एक हफ्ते में सवालों के जबाव को लेकर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों को एक सप्ताह में हलफनामा दाखिल करना होगा। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑथरिटी ने दायर की हलफनामा हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑथरिटी ...