India-Canada Tension: भारत ने कनाडा को दी नसीहत, विदेशी जमीन पर जमकर बरसे एस जयशंकर

India News (इंडिया न्यूज) ,India-Canada Tension: पिछले कुछ दिनों से कनाडा और भारत के बीच टेंशन का माहौल बना हुआ है। गौरतलब हो कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा का भारत की ओर रुख ने दोनों देशों के बीच के रिश्तों में खटास लो दी है। कनाडा के पीएम ने इसका आरोप भारत पर मढ़ दिया। जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। यह मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है । इस मामले पर भारत भी खामोश नहीं है। अब विदेश मंत्री एस जयशंकर शुक्रवार (29 सितंबर) को बिना नाम लिए ही कनाडा पर हमला बोला है। जयशंकर ने कहा कि भारत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानी बोलने की आजादी की अवधारणा पर दूसरों से सीख लेने की जरूरत नहीं है। सीधे तौर पर यह इशारा कनाडा के लिए ही था। आगे उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का विस्तार हिंसा भड़काने तक के लिए नहीं होना चाहिए। जान लें कि इस वक्त विदेश मंत्री अमेरिका के दौरे पर चल रहे हैं। हमें दूसरे से सीखने की जरूरत नहीं बता दें कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने इस बात का जिक्र की वो अम...