Vegetables Price Hike: टमाटर के बाद अब अदरक और हरी मिर्च के दाम ने भी आया उछाल, जानें- क्या हैं नए रेट

Vegetables Price Hike

India News (इंडिया न्यूज़), Vegetables Price Hike: बीते कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतों में जो उछाल आया है, उससे आम लोगों के घर का बजट हिला दिया है रोज़ के खाने में इस्तेमाल होने वाला टमाटर की कीमतें आसमान छूती जा रही है राजधानी दिल्ली में आज खुदरा कीमत की बात करें तो टमाटर 160 से 180 रुपये किलो तक पहुँच गया है जबकी अदरक 300 रुपये किलो पहुंच गई है हरि मिर्ची 120 रुपये किलो तोरी 80 रुपये किलो हरा धनिया 250 रुपये किलो और नींबू 400 रुपय किलो इधर हरी सब्जियों के दाम में वृद्धि होने का लोगों के घरेलू बजट पर असर पड़ रहा है. जिस कारण लोगों को सब्जियों की मात्रा में कटौती करनी पड़ रही है महंगाई के चलते सब्जी का स्वाद बिगड़ गया है।

अदरक, मिर्च की कीमतों ने बिगाड़ा लोगों का बजट

टमाटर की कीमत में उछाल के साथ ही अब अदरक और हरी मिर्च की कीमतों ने भी लोगों को अदरक की प्याज के सब्जी बनाने पर मजबूर कर दिया है। अंबिकापुर के सब्जी मंडी कंपनी बाजार में अदरक 200 रुपय प्रति किलो बिक रही है। इसी प्रकार हरी मिर्च की कीमत भी सातवें आसमान पर है यह भी 110 रुपए थोकऔर 180 से 200 रुपए की कीमत के साथ बिका इसके अलावा भिंडी, परवल, करेला, फूलगोभी, बैगन सहित अन्य सब्जियों का भाव भी 65 से 70 रुपए प्रति किलो है।

प्याज की कीमतों में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी 

प्याज की कीमतों में पिछले चार दिनों से काफी उछाल आया है, 12 से 15 रुपये किलो तक बिकने वाला प्याज आज 30 रुपये किलो बिक रहा है होलसेल मंडियों को कीमत देखें तो इसमें 30 से 40 प्रतिशत का उछाल आया है। प्याज की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में शुक्रवार को इसकी कीमत 1300 रुपए क्विंटल हो गयी है। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है।


For More Information

Website👉 https://indianews.in/

Youtube👉https://youtube.com/@IndiaNewsoffc


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: NCP का शक्ति प्रदर्शन शुरु भतीजे ने दी चाचा को मात, अजित पवार के खेमे में ज्यादा विधायक

Comments

Popular posts from this blog

Punjab Police: पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, ये था गिरफ्तार आतंकियों का प्लान

Christmas 2023: Neha Dhupia ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें, अंगद बेदी और बच्चों संग बिताए पलों की दिखाई झलक

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’