World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप फाइनल में पीएम मोदी के साथ ये दिग्गज भी रहेंगे मौजूद, PMO ने स्वीकारा आमंत्रण

India News (इंडिया न्यूज), World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। जिसका फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इनके अलावा स्टेडियम में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी मौजूद रहेंगे। बॉलीवुड अभिनेता भी होंगे शामिल वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इस मैच में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन के भी पुहंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। खेल की शुरुआत इंडिया ने टॉस जीत कर किया। पहली पारी में इंडिया ने बैटिंग करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। पूरे वर्ल्ड कप में भारत की जीत बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत ने ...